Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और झारखंड स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत कोकर स्थित बिरसा मुंडा समाधि स्थल पर माल्यार्पण और मौन श्रद्धांजलि के साथ हुई.
इस दौरान कांग्रेस के प्रभारी के राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश उपस्थित थे.इसके बाद प्रतिनिधिमंडल रामपुर बाजार, नामकुम पहुंचा, जहां भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. स्थानीय नागरिकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति रही.
सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी के राजू ने कहा कि झारखंड गठन का उद्देश्य आदिवासी समुदाय को उनके संवैधानिक अधिकार, जल, जंगल और जमीन की सुरक्षा देना था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सीएनटी–एसपीटी कानून, पेसा और वनाधिकार कानून जैसे प्रावधानों के माध्यम से आदिवासी समाज की पहचान और अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार प्रतिबद्ध रही है. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड तभी आगे बढ़ेगा, जब आदिवासी समाज को निर्णय प्रक्रिया में बराबर की भागीदारी मिलेगी.
उन्होंने कहा कि आदिवासी महिलाओं ने समाज को दिशा देने में हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और कांग्रेस पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक अवसर के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए समर्पित है.
प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि धरती आबा की विचारधारा ही कांग्रेस संगठन की आत्मा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर आदिवासी परिवार की आवाज बनेगी और उनके अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखेगी.
सह-प्रभारी डॉ बेला प्रसाद ने कहा कि बिरसा मुंडा की जयंती न्याय और संघर्ष की उस परंपरा की याद दिलाती है, जिसने पूरे देश को प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस समाज में समानता और संवेदनशीलता की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर है.
कार्यक्रम में विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, राजेश कच्छप, राजेश ठाकुर, सुबोधकांत सहाय, रविंद्र सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, राकेश सिन्हा, सतीश पौल मुंजनी, अमूल नीरज खलखो सहित अनेक नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment