Ranchi : झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की नई 71 सदस्यीय केंद्रीय कमेटी की घोषणा की गई.रेडिएम रोड स्थित होटल आलोका सभागार में यह बात कही गई.इस दौरान केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने बताया कि 7वें स्थापना दिवस के बाद संगठन का पुनर्गठन इसलिए किया गया है ताकि सक्रिय, समर्पित और नए सदस्यों को नेतृत्व में आगे लाया जा सके.
75 सदस्यीय संरचना में चार पद फिलहाल रिक्त रखे गए हैं, जबकि जिलाध्यक्षों और प्रकोष्ठों की घोषणा 7 दिसंबर को की जाएगी. सभी पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण 20 दिसंबर को रजरप्पा में करने का निर्णय लिया गया.घोषित सूची में कार्यकारी अध्यक्ष, वरीय उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, कोषाध्यक्ष से लेकर मीडिया प्रभारी तक कई नए चेहरे शामिल किए गए हैं.
अध्यक्ष साहु ने कहा कि किसी भी संघर्ष के लिए संगठन का मजबूत होना अनिवार्य है. वैश्य समाज की समस्याओं, हक-अधिकार, रोजगार और सम्मान के सवालों पर अब लड़ाई और तेज होगी. उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण के 25 वर्षों में वैश्य-ओबीसी समाज के साथ लगातार उपेक्षा हुई है.
साहु ने कहा कि वैश्य मोर्चा राज्य की 40% आबादी वाली वैश्य समाज का मजबूत प्रतिनिधि संगठन है और जरूरत पड़ने पर विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मोर्चा सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment