Search

झारखंड : JUVNL का 8401 ठिकानों पर रेड, 1185 पर FIR, 1.18 करोड़ की हुई बिजली चोरी

Ranchi :   झारखंड उर्जा विकास निगम लिमिटेड (JUVNL) ने बिजली चोरी के खिलाफ राज्यभर में दो दिवसीय छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान में एंटी पावर थेफ्ट (APT) की 119 टीमें शामिल रही.

 

अभियान के दौरान राज्यभर के कुल 8,401 ठिकानों पर छापा मारा गया. इस दौरान अनुमानित 17.45 लाख यूनिट बिजली चोरी पकड़ी गई, जिसका मूल्य लगभग 1.18 करोड़ रुपए है. JUVNL ने कार्रवाई करते हुए 1,185 उपभोक्ताओं पर एफआईआर दर्ज की. 

उपभोक्ताओं से अपील

JUVNL ने सभी बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि अगर किसी को बिजली चोरी की जानकारी हो तो वे पूरा पता और विवरण महाप्रबंधक (APT) के मोबाइल नंबर 94311-35515 पर व्हाट्सएप या मैसेज के माध्यम से भेजें.

 

सूचना देने वाले का नाम और मोबाइल नंबर गोपनीय रखा जाएगा. साथ ही निगम प्रबंधन ने आम नागरिकों से छापेमारी अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर इसे सफल बनाने की अपील की है. 

 

किस सर्किल में कितने ठिकानों पर हुई रेड व FIR

सर्किल रेड  FIR 
रांची 1072 115
गुमला   420 74
जमशेदपुर 828 87
चाईबासा 901 74
धनबाद 841 61
चास 662   86
डालटनगंज 567 87
गढ़वा 203 29
दुमका 264 62
साहेबगंज 618 103
गिरिडीह 498 83
देवघर   431 86
हजारीबाग 560 134
रामगढ़ 397 55
कोडरमा 239 39

   

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp