Ranchi : झारखंड सरकार ने तीन और नक्सलियों के खिलाफ इनाम की घोषणा की है. साथ ही नक्सल हिंसा में घायल हुए सीआरपीएफ के दो जवानों को 5.60 लाख रुपये की अनुदान राशि भी दी गई है. इसको लेकर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने आदेश जारी किया है.
तीन नक्सलियों के खिलाफ इनाम की घोषणा
- चाईबासा जिले की रहने वाली फुलमनी कोड़ा के खिलाफ एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है.
- चाईबासा जिला निवासी कोदोमुनि कोड़ा के खिलाफ एक लाख रुपये का इनाम घोषित हुआ है.
- चाईबासा जिले का रहने वाला चोगो पूर्ति के खिलाफ एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है.
नक्सल अभियान में घायल हुए जवानों को मिली अनुदान राशि
- गुमला जिले के मड़वा पहाड़ पर 13 जुलाई 2021 को नक्सलियों के खिलाफ अभियान में आईईडी बलास्ट होने से सीआरपीएफ का जवान विश्वजीत कुंभकार घायल हुए थे, इन्हें 2.10 लाख रुपये की अनुदान राशि दी गई है.
- खूंटी जिले के रानियां में 23 जुलाई 2012 को नक्सलियों द्वारा की गई गोलीबारी में सीआरपीएफ के जवान सुनील कुमार घायल हुए थे. इनको 3.50 लाख रुपये की अनुदान राशि मिली है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment