Search

झारखंड : सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए IPPB में खुलेंगे बचत खाते

Ranchi : समग्र शिक्षा के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत ऐसे छात्र-छात्राओं, जिनका अब तक बैंक खाता नहीं खुल पाया है, उनके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) में बचत खाता खोलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. 

 

इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा झारखंड द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षकों को निर्देश जारी किया गया है.

 

सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के लिए पोस्ट पेमेंट्स बैंक में बचत खाता खोलने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है. ऐसे छात्र जिनका खाता अब तक किसी राष्ट्रीयकृत या अनुसूचित बैंक में नहीं खुला है, उनके लिए अब IPPB के माध्यम से खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

 

निर्देश के अनुसार, जिलों में IPPB बैंक के सहयोग से समन्वय स्थापित करते हुए शत-प्रतिशत छात्रों के बैंक खाते खोले जाने को सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि वे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें.

 

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने अपने प्रस्ताव में बताया है कि वह आधार आधारित ई-केवाईसी, पेपरलेस खाता खोलने, मोबाइल ऐप, बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण तथा डोरस्टेप बैंकिंग जैसी सुविधाएं प्रदान करता है. झारखंड में IPPB का व्यापक नेटवर्क होने के कारण दूरदराज़ और ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को भी बैंकिंग सुविधा से जोड़ा जा सकेगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp