Search

झारखंड वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा 2025 का परिणाम जारी

Ranchi :  झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा–2025 के अंतर्गत विभिन्न विषयों में चयनित एवं वैकल्पिक उम्मीदवारों की सूची रोल नंबर सहित जारी कर दी है. आयोग के अनुसार, लिखित परीक्षा के बाद प्राप्त आपत्तियों व अभ्यावेदनों के निस्तारण के बाद यह संशोधित परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है. 

 

नियमित सूची (Regular List)

  • - वैज्ञानिक सहायक (सामान्य रसायन) : रोल नंबर 2500098 (UR)
  • - वैज्ञानिक सहायक (वनस्पति विज्ञान) : रोल नंबर 2500085, 2500122, 2500054 (UR-03)
  • - वैज्ञानिक सहायक (भौतिक विज्ञान) : रोल नंबर 2500730 (UR), 2500546 (ST)
  • - वैज्ञानिक सहायक (भूगर्भशास्त्र) : रोल नंबर 2500734 (BC-II)
  • - वैज्ञानिक सहायक (मृदा फॉरेंसिक) : रोल नंबर 2501159 (UR)

 

वैकल्पिक सूची (Waiting List)

  • - वैज्ञानिक सहायक (आनुवंशिकी): रोल नंबर 2501693 (ST)
  • - वैज्ञानिक सहायक (माइक्रोबायोलॉजी): रोल नंबर 2500273 (EBC-I)
  • - वैज्ञानिक सहायक (जीव विज्ञान): रोल नंबर 2500731 (ST)

 

सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन को लेकर नोटिफिकेशन जल्द   

आयोग ने स्पष्ट किया है कि अनिवार्य प्रमाण पत्रों या अभिलेखों की अनुपलब्धता अथवा त्रुटि के कारण कुछ अभ्यर्थियों का परिणाम पूर्व में रोका गया था, जिसे उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर संशोधित किया गया है. आयोग ने यह भी कहा है कि प्रकाशित परिणाम में किसी प्रकार की त्रुटि या टंकण दोष के सुधार का अधिकार आयोग के पास सुरक्षित रहेगा. अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों के प्राप्तांक (मार्कशीट) और प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) सत्यापन (वेरिफिकेशन) से संबंधित सूचना आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अंतिम परिणाम जारी होने के बाद प्रकाशित की जाएगी. 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp