Search

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ ने मनाया स्वर्ण जयंती समारोह

Ranchi:  झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ द्वारा होटल ग्रीन पार्क (छप्पन) में आयोजित स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ. इसमें विभिन्न जिलों के बैंककर्मी, पत्रकार शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई. मुख्य अतिथि रांची विधायक सीपी सिंह, महासचिव नितेश कुमार मिश्रा, डॉ कौशिक मलिक, एमएल सिंह और ओमप्रकाश उपाध्याय शामिल हुए.

Uploaded Image

 

इस दौरान महासचिव नितेश कुमार मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण बैंक न केवल बैंकिंग सेवा दे रही है, बल्कि जागरूक कर लोगों जोड़ने का काम किया है. देश के हर कोने में ग्रामीण बैंकिंग को आसान बनाई है. लोगों के लिए सुलभ सुविधा दी गई है. ग्रामीण  बैंक की स्थापना 2 अक्टूबर 1975 को किया गया था. अब ये 50वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है 

 

ग्रामीण बैंक, गांवों की आत्मा है : सीपी सिंह

 

मुख्य अतिथि सीपी सिंह ने कहा कि आज गांव के लोगों को शहर जैसा बैंकिंग सुविधा मिल रहा है. गांव को लोगों को पैसा निकालने के लिए शहर जाना पड़ता था. इसकी वजह से लोगों को काम छुट्टी करना पड़ता था. लोन के लिए कई सालों तक बैंक का चक्कर काटना पड़ता था. लेकिन जब से ग्रामीण बैंक का स्थापना हुआ है. तब से लोगों का बैंक से लेन देन में काफी आसानी हो गई है.

 


देश में ग्रामीण बैंक की 22000 शाखाएं 

 

महासचिव नितेश कुमार मिश्रा ने कहा कि देश के हर कोने में ग्रामीण बैंक की शाखाए है. आज पूरे देश में 22,000 से अधिक शाखाएं खोली गई है. इसमें 42 करोड़ लोगों को सेवा दे रहे है. देश की आत्मनिर्भर भारत की नींव मजबूत कर रहा है.

 

झारखंड ग्रामीण बैंक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बने सतीश तिग्गा 

 

कार्यक्रम के अंत में सभी झारखंड ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों ने पूर्व अध्यक्ष बैंक से सेवानिवृत्त हो गए. इसके बदले में सतीश तिग्गा को अध्यक्ष के रूप में चुना गया है. इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं, बैंकिंग सेवाओं के माध्यम से लोगों की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

 

मौके पर कुमार आशुतोष, कुमार गौरव, सीनू कुमारी, सोनम कुमारी, तबीशी प्रिया, रिजवाना फिरदौस, बबीता प्रसाद, पल्लवी, शिखा मिश्रा, सुजीत कुमार, जैकी अहमद खान, रंजीत कुमार, गौतम कुमार, सौरभ कुमार, उज्ज्वल मुखर्जी, पुष्कर पांडेय, मनीष कुमार और सचिन कुमार, रूपेश कुमार, अमन वर्णवाल, समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp