Ranchi : अखिल झारखंड छात्र संघ (AJSU छात्र संघ) के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो ने आज को मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में एक प्रेस वार्ता आयोजित की जिसमें उन्होंने झारखंड सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए छात्रवृत्ति में हो रही देरी पर सवाल उठाए.
महतो ने कहा कि राज्य के लाखों छात्रों को बीते दो वर्षों से छात्रवृत्ति नहीं मिली है, जिससे उनकी पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है. उन्होंने कहा कि यह छात्रवृत्ति गरीब और जरूरतमंद छात्रों को दी जाती है ताकि वे बिना आर्थिक बोझ के अपनी शिक्षा पूरी कर सकें लेकिन मौजूदा सरकार छात्रों का निरंतर शोषण कर रही है.प्रेस कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य यह था कि आगामी 8 अक्टूबर को AJSU छात्र संघ सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगा जिसमें राज्यभर से छात्र शामिल होंगे.
महतो ने कहा कि दो वर्षों से छात्रवृत्ति न मिलने के कारण छात्रों को पार्ट टाइम नौकरी, छोटा-मोटा काम या फिर कर्ज लेकर फीस भरनी पड़ रही है. कई छात्रों ने यह भी बताया कि उनके परिजनों ने महिला समितियों से कर्ज लिया है जिस पर बढ़ते ब्याज ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर दिया है. कुछ छात्रों ने तो अब पढ़ाई छोड़ने तक का मन बना लिया है.
बबलू महतो ने झारखंड सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए सवाल किया क्या e-kalyan योजना का पैसा चोरी कर 'मइया सम्मान योजना' में दिया जा रहा है? सरकार अपनी सत्ता बचाने के लिए छात्रों के अधिकारों को हड़प रही है.महतो ने कहा कि यह सरकार अब "चोर सरकार" बन गई है, जो या तो छात्रों की छात्रवृत्ति हड़प रही है या फिर चालान काटकर आम जनता का खून चूस रही है.
आंदोलन का आह्वान
सरकार की नीतियों की निंदा करते हुए महतो ने झारखंड के छात्रों से 8 अक्टूबर को अपने हक की लड़ाई में शामिल होने की अपील की. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि छात्र एकजुट होकर सरकार से जवाब मांगें और अपने भविष्य की रक्षा करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment