Search

झारखंड टेबल टेनिस चैंपियनशिप :  अंडर-17 में अर्चिता व अर्नव, सिंगल्स में सानिया-शिवाजी बने विजेता

Lagatar Desk :  झारखंड स्टेट एंड इंटर-डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस चैंपियनशिप के विभिन्न वर्गों के मुकाबले संपन्न हो गए. प्रतियोगिता के नतीजे भी घोषित कर दिए गए, जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया. अंडर-17 गर्ल्स सिंगल्स फाइनल में ईस्ट सिंहभूम की अर्चिता डे ने गढ़वा की अंजली कुमारी को 4-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया.

 

वहीं अंडर-17 बॉयज सिंगल्स फाइनल में हजारीबाग के अर्नव अग्रवाल ने कड़े मुकाबले में ईस्ट सिंहभूम के सौमिल महतो को 4-2 से पराजित कर विजेता बने. महिला सिंगल्स वर्ग में ईस्ट सिंहभूम की सानिया बनर्जी ने शानदार प्रदर्शन किया. सेमीफाइनल में उन्होंने अंजली अग्रवाल को 4-0 से हराया. जबकि फाइनल में धनबाद की सृजनी चटर्जी को 4-2 से मात देकर सानिया चैंपियन बनीं. 

 

पुरुष सिंगल्स वर्ग में रामगढ़ के शिवाजी रॉय ने दमदार प्रदर्शन किया. सेमीफाइनल में उन्होंने ईस्ट सिंहभूम के पी. एल. तेजा को 4-1 से हराया. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में रांची के सतरुंजय चक्रवर्ती ने ईस्ट सिंहभूम के मृण्मय प्रधान को 4-2 से पराजित किया. फाइनल मुकाबले में शिवाजी रॉय ने रोमांचक संघर्ष के बाद सतरुंजय चक्रवर्ती को 4-3 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. 

Uploaded Image

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp