Ranchi : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (नियमित एवं बैकलॉग) के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है.
आयोग ने नोटिस के माध्यम से बताया कि 9 अक्तूबर 2025 से 16 अक्तूबर 2025 तक प्रस्तावित यह परीक्षा अपरिहार्य तकनीकी कारणों से तत्काल स्थगित कर दी गई है.
परीक्षा की नई तिथि की जानकारी आयोग द्वारा यथाशीघ्र जारी की जाएगी. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट के लिए लगातार नजर बनाए रखें. इस निर्णय के पीछे तकनीकी कारणों के अलावा किसी अन्य विवरण का उल्लेख नहीं किया गया है.
Leave a Comment