Ranchi : झारखंड आदिवासी महोत्सव 2025 का आयोजन राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में सात अगस्त से शुरू होगा. यह महोत्सव नौ अगस्त तक चलेगा. इसमें खास बात यह है कि इस दौरान पारंपरिक आदिवासी व्यंजनों की प्रतियोगिता होगी. इसमें 50 हजार रुपए तक के ईनाम भी जीत सकते हैं.
इसके लिए वेबसाइट: prdjharkhand.in और वाट्सएप नंबर: 7631008866 पर संपर्क किया जा सकता है. इस महोत्सव में पारंपरिक आदिवासी व्यंजनों की प्रतियोगिता और प्रदर्शनी के अलावा अन्य कई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. यह महोत्सव के जरीए झारखंड की समृद्ध आदिवासी संस्कृति को प्रदर्शित प्रोत्साहित भी किया जाएगा.
प्रतियोगिता के विवरण
आवेदन की अंतिम तिथि: 29 जुलाई, अपराह्न 5 बजे तक
पारंपरिक आदिवासी व्यंजनों को तीन कैटेगरी में बांटा जाएगा
ग्राहकों का फीडबैक भी लिया जाएगा
प्रथम पुरस्कार: 50,000 रुपये
द्वितीय पुरस्कार: 30,000 रुपये
तृतीय पुरस्कार: 15,000 रुपये
चतुर्थ पुरस्कार: 5,000 रुपये
स्टॉल के लिए आवेदन अंतिम तिथि 29 जुलाई
महोत्सव में सरकारी संस्थाओं के अलावा विभिन्न एजेंसियों, संगठनों, एनजीओ, सहकारी समितियों और निजी संस्थाओं से भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment