Ranchi : लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच में झारखंड की टीम ने दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन किया.
झारखंड ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 561 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. टीम के लगभग सभी बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की. शरणदीप सिंह ने 139 रन बनाए. कुमार कुशाग्र ने 102 रन की शानदार शतकीय पारी खेली.
शिखर मोहन ने 78 रन, आर्यमन सेन ने 75 रन और कप्तान विराट सिंह ने 50 रन बनाए. रॉबिन मिंज 62 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि अनुकूल रॉय ने 43 रन का योगदान दिया.
उत्तर प्रदेश की ओर से कुणाल और शिवम शर्मा को दो-दो विकेट मिले. इसके जवाब में उत्तर प्रदेश ने अपनी पहली पारी की शुरुआत की. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक उत्तर प्रदेश ने 3 विकेट के नुकसान पर 32 रन बना लिए थे.
अभिषेक गोस्वामी 14 रन और शिवम शर्मा 8 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. झारखंड की ओर से जतिन पांडे ने 2 विकेट लिए, जबकि साहिल राज को 1 विकेट मिला.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment