Search

दुबई में झारखंड करेगा अपनी आर्थिक ताकत, संस्कृति व हस्तशिल्प का प्रदर्शन

  • अंतर्राष्ट्रीय परिधान एवं वस्त्र मेला में हिस्सा लेगा झारखंड

Ranchi : झारखंड सरकार दुबई में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय परिधान एवं वस्त्र मेले में भाग लेने के लिए तैयार है. यह मेला 17 से 18 नवंबर तक आयोजित होगा, जिसमें झारखंड अपनी आर्थिक ताकत, संस्कृति और हस्तशिल्प का प्रदर्शन करेगा. इसका मुख्य उद्देश्य  झारखंड को एक प्रमुख निवेश गंतव्य के रूप में प्रदर्शित करना है. साथ ही राज्य की सांस्कृतिक विविधता और हस्तशिल्प को बढ़ावा देना है. 

 

 क्या होगा फायदा

दुबई में होने वाले मेले में शिरकत करने से वैश्विक वस्त्र परिदृश्य और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को समझने का अवसर मिलेगा. राज्य की वस्त्र नीति तैयार करने में मदद मिलेगी. सहयोग, साझेदारी और नवाचारों की खोज हो सकेगी. साथ ही झारखंड की ब्रांड वैल्यू और हथकरघा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. 

 

सरकार तलाश रही पेशेवर इवेंट मैनेजमेंट कंपनी

इसके लिए सरकार ने एक पेशेवर इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी की तलाश शुरू की है. एजेंसी यात्रा व्यवस्था, आवास, वीजा प्रक्रिया और रसद का प्रबंधन करेगी. प्रतिनिधिमंडल के लिए अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों की बुकिंग की जाएगी.

 

क्या होगी इवेंट मैनेजमेंट एजेंसी की जिम्मेदारियां

•    उड़ान बुकिंग: प्रतिनिधिमंडल के लिए अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों की बुकिंग.

•    जमीनी परिवहन: हवाई अड्डे के स्थानांतरण, अंतर-शहर यात्रा और स्थानीय आवागमन का समन्वय.

•    यात्रा रसद: वीजा प्रक्रिया, यात्रा बीमा, स्वास्थ्य और सुरक्षा उपायों का प्रबंधन.

•    सुरक्षा प्रोटोकॉल: भारतीय दूतावास और संबंधित विभागों के साथ समन्वय से सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन.

•    होटल बुकिंग : प्रतिनिधिमंडल के आराम और सुरक्षा मानकों को पूरा करने वाले होटलों में आरक्षण.

•    प्रचार सामग्री: पोस्टर, बैनर, ब्रोशर और अन्य मुद्रित सामग्री डिजाइन करना.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp