Search

झारखंड को IITF 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक

New Delhi : भारत मंडपम में आयोजित 44वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) 2025 में फोकस स्टेट झारखंड को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक मिला. झारखंड पैवेलियन इस वर्ष पूरे मेले का प्रमुख आकर्षण बना रहा.

 

यह सम्मान राज्य की नवाचार क्षमता, सांस्कृतिक विविधता और प्रभावशाली प्रस्तुति का परिणाम है. झारखंड की टीम और स्टॉल संचालकों के प्रयासों ने आगंतुकों और निर्णायकों दोनों को प्रभावित किया. गुरुवार को मेले का भव्य समापन हुआ.

 

इस वर्ष झारखंड ने अपनी विशिष्ट थीम, विविध उत्पादों, रचनात्मक सज्जा और लाइव डेमो के माध्यम से मेले में आने वाले लोगों पर गहरी छाप छोड़ी. अंतिम दिन झारखंड पैवेलियन में भारी भीड़ देखने को मिली. आगंतुकों ने कला, संस्कृति, उद्योग, तकनीक और स्थानीय उत्पादों का अनूठा संगम देखा.

 

झारखंड के स्टॉलों पर करियातपुर ब्रास, झारक्राफ्ट, तसर उत्पाद, हस्तशिल्प, बांस शिल्प, फ्यूजन ज्वेलरी और आदिवासी हस्तनिर्मित वस्तुओं की उत्कृष्ट बिक्री हुई. कई स्टॉलों पर अंतिम दिन छूट और विशेष ऑफरों के कारण खरीदारों की लंबी कतारें लगी रहीं.

 

झारखंड सरकार के विभिन्न विभागों जैसे सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पर्यटन विभाग, उद्योग विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, रांची स्मार्ट सिटी, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग और माइंस एंड जियोलॉजी के स्टॉलों पर दर्शकों ने विस्तृत जानकारी प्राप्त की. यूपीआई आधारित डिजिटल भुगतान ने खरीदारी को आसान बनाया.

 

इस वर्ष के सफल आयोजन ने झारखंड को उद्योग, पर्यटन, कला और नवाचार के नए केंद्र के रूप में स्थापित किया है. झारखंड पैवेलियन ने न केवल दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया, बल्कि निवेशकों और व्यापारियों को भी नए अवसर प्रदान किए.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp