Search

सेंट जेवियर्स स्कूल में दो दिवसीय तकनीकी व नवाचार महोत्सव टेक्नोवा का भव्य शुभारंभ

Ranchi: सेंट जेवियर्स स्कूल, डोरंडा में दो दिवसीय तकनीकी एवं नवाचार महोत्सव टेक्नोवा 2025 का आज भव्य शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड सरकार की कृषि एवं पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया. 

 

आईटी प्रदर्शनी और इंटर-स्कूल आईटी क्विज़ पर आधारित यह आयोजन छात्रों में डिजिटल कौशल और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

 

मंत्री नेहा तिर्की का स्वागत पारंपरिक जेवेरियन पद्धति से किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई और एक पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया, जो विकास और सतत प्रगति का प्रतीक है.

 

कार्यक्रम का सबसे भावुक क्षण तब आया जब डिजिटल स्क्रीन पर मंत्री के सेंट जेवियर्स स्कूल में छात्र जीवन की पुरानी तस्वीर प्रदर्शित की गई. अपनी स्कूली यादों को देखकर उन्होंने भावनात्मक प्रतिक्रिया दी, जिसे उपस्थित सभा ने उत्साह से सराहा।

 

मुख्य अतिथि ने ऑनलाइन मोड के माध्यम से आईटी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, जिसके साथ ही छात्र-निर्देशित टेक्नोवा प्रदर्शनी की आधिकारिक शुरुआत हुई.

 

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अतिथिगण

• सिस्टर जोसेफिन – प्राचार्या, सेक्रेड हार्ट स्कूल
• सिस्टर क्लारा – प्राचार्या, लोरेटो कॉन्वेंट
• सिस्टर टैसी – प्राचार्या, माउंट कार्मेल स्कूल
• श्रीमती मनु भाटिया कपूर – प्राचार्या, ODM सैफायर ग्लोबल स्कूल

 

प्रदर्शनी में प्रस्तुत प्रमुख छात्र परियोजनाएं

• R.A.T.H. (Robot Automated Technology Hero) – हर्षित राज मौर्य
• स्टॉक सिम्युलेटर – मानस एवं एल्स्टन
• एआई चैटबॉट – रिहाब एवं अर्हम
• रक्षा क्षेत्र में एआई का उपयोग – प्रतीक एवं अर्श
• एआई इमोशन डिटेक्टर – दिव्यांश एवं रक्षित

 

मुख्य अतिथि ने सभी मॉडलों का अवलोकन किया और विद्यार्थियों की रचनात्मकता, तकनीकी समझ और सामाजिक उपयोगिता पर आधारित परियोजनाओं की सराहना की.

 

कार्यक्रम में फादर फुलदेव सोरेंग (प्राचार्य), फादर रवि (उप-प्राचार्य), और फादर कुलदीप (उप-प्राचार्य) भी उपस्थित रहे और आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

 

टेक्नोवा 2025 के प्रथम दिवस का संचालन कंप्यूटर साइंस और एआई विभाग द्वारा किया गया, जिसका नेतृत्व डॉ. संतोष कुमार ने किया. इस आयोजन में जॉयदीप बनर्जी, रुचि पांडेय और दिव्या सिंह का भी सराहनीय योगदान रहा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp