Haryana : गुरुग्राम (हरियाणा) में आयोजित द्वितीय सीनियर राष्ट्रीय सुपर स्पीड खो-खो प्रतियोगिता में झारखंड की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नया इतिहास रचा है. इस प्रतियोगिता में झारखंड की बालक टीम ने रजत पदक और बालिका टीम ने कांस्य पदक जीतकर परचम लहराया है. यह प्रतियोगिता 9 से 11 जनवरी 2026 तक आयोजित हुई. जिसे हरियाणा राज्य सुपर स्पीड खो-खो संघ ने आयोजित किया था. इस संघ को सुपर स्पीड खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया की मान्यता प्राप्त थी.
बालक टीम का शानदार प्रदर्शन
झारखंड की बालक टीम ने फाइनल मुकाबले में हरियाणा को कड़े संघर्ष में 27-22 अंकों से हराकर रजत पदक जीता. टीम के खिलाड़ियों ने पूरे मैच में बेहतरीन खेल दिखाया और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. वहीं, बालिका वर्ग में झारखंड की टीम ने नई दिल्ली को 21-16 अंकों से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया. झारखंड की बालिका टीम ने लगातार दूसरे वर्ष राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर अपनी मजबूत पहचान बनाई है.
व्यक्तिगत पुरस्कार भी झारखंड के नाम
बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ धावक का पुरस्कार बिप्लब महतो को मिला. वहीं, बालिका वर्ग में सर्वश्रेष्ठ धाविका का पुरस्कार प्रीति कुमारी को मिला. दोनों खिलाड़ियों को ट्रॉफी और नकद राशि देकर सम्मानित किया गया
बालक टीम: कप्तान शिवम नायक, उपकप्तान बिप्लव महतो, राजवीर कुमार, सौरभ कुमार और कुलदीप महतो.
बालिका टीम: कप्तान प्रीति कुमारी, उपकप्तान सृष्टि कुजूर, पूजा कुमारी, अनुप्रिया उरांव, रीतिका कुमारी, बिंदिया मांझी और ऋचा कुमारी.
इस शानदार सफलता पर झारखंड राज्य सुपर स्पीड खो-खो संघ के अध्यक्ष डॉ. अजय झा, महासचिव विवेक कुमार सहित संघ के सभी पदाधिकारियों, प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment