Ranchi : वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बुधवार को हुई राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की 93वीं त्रैमासिक बैठक में कहा कि राज्य के आर्थिक विकास में बैंकिंग क्षेत्र की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि पिछले तिमाही ऋण जमा अनुपात (सीडी रेशियो) 51.32% से बढ़कर 52.48% हुआ है, जो धीमा है परन्तु सकारात्मक संकेत है.
बैंकिंग क्षेत्र की गिनाई चुनौतियां और खामियां
• 19 बैंकों का सामाजिक सुरक्षा क्षेत्र में खराब प्रदर्शन
• देवघर, पश्चिम सिंहभूम, रांची सहित 6 जिलों का डीसीसी व डीएलबीसी बैठक नहीं होना
• कुछ बैंकों द्वारा एसएलबीसी को समय पर आंकड़े उपलब्ध नहीं कराना
• इंडसइंड बैंक का एनपीए लगभग 11 गुना बढ़ना
• फिनको बैंक का इनेक्टिव बैंकिंग कॉरसपोंडेंस कम नहीं होना
वित्त मंत्री ने क्या निर्देश दिए
• बैंक ग्रामीण वंचित तबकों, लघु उद्यमियों, कृषकों एवं स्वरोजगार से जुड़े युवाओं को ऋण उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दें
• प्रति एक लाख जनसंख्या पर बैंक शाखाओं की संख्या बढ़ाएं
• गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत लंबित आवेदनों का निस्तारण करें
बैठक में क्या तथ्य उभर कर आए सामने
• सीडी रेशियो: 51.32% से बढ़कर 52.48%
• बैंक शाखाएं: प्रति एक लाख जनसंख्या पर 10 (देश में 17)
• गुरूजी क्रेडिट कार्ड: 1400 आवेदन लंबित
• प्रति व्यक्ति आय: 1,05,274 रुपये (गिरिडीह, पलामू, चतरा आदि जिलों में 50-60 हजार रुपये)



Leave a Comment