Ranchi : झारखंड में 12 से 28 नवंबर तक राज्यव्यापी रक्तदान अभियान चलाया जाएगा. स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने सोमवार को सभी सिविल सर्जनों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तैयारियों की समीक्षा की.
बैठक में विशेष सचिव डॉ नेहा अरोड़ा, एनएचएम के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा, अपर सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज और संयुक्त सचिव ललित मोहन शुक्ल सहित सभी जिलों के सिविल सर्जन शामिल हुए.
व्यापक तैयारी और प्रचार-प्रसार
अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलों को निर्देश दिया कि ब्लड डोनेशन कैंप की तिथि, स्थान और समय की जानकारी जनता तक व्यापक रूप से पहुंचाई जाए. कॉलेजों, अस्पतालों, कलेक्टरेट, पुलिस लाइन और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे.
मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को अभियान से जोड़ने पर विशेष जोर दिया गया है. सभी जिलों को निर्देश दिया गया कि झारखंड सरकार के आधिकारिक पेज ‘रक्तदान झारखंड’ पर नियमित रूप से अपडेट साझा करें.
अधिकारियों और संस्थानों की भागीदारी
अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने सभी वरीय अधिकारियों से अपील की कि वे स्वयं रक्तदान करें और जनभागीदारी को प्रोत्साहित करें. साथ ही निजी ब्लड बैंकों को भी सक्रिय रूप से इस अभियान में शामिल होने का निर्देश दिया गया है.
सभी ब्लड बैंकों का लाइसेंस समय पर नवीनीकृत कराया जाएगा और केवल मान्यता प्राप्त केंद्रों में ही रक्त संग्रह की अनुमति होगी. 12 नवंबर को रांची के प्रोजेक्ट भवन में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप और 15 नवंबर को रांची यूनिवर्सिटी में विशेष रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा.
मॉनिटरिंग और पारदर्शिता
राज्य के सभी सिविल सर्जनों को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक कैंप की निगरानी स्वयं करें और एकत्रित रक्त की जानकारी ई-रक्तकोष पोर्टल पर दर्ज करें. राज्य स्तर पर नौ सदस्यीय मॉनिटरिंग कमेटी गठित की गई है, जो प्रतिदिन रक्त संग्रह की स्थिति की समीक्षा करेगी और रिपोर्ट निदेशक, प्रमुख स्वास्थ्य सेवाओं को भेजेगी.




Leave a Comment