Ranchi : बीआईटी मेसरा की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की ओर से एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्रों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
कार्यक्रम का उद्घाटन अधिष्ठाता, संकाय कल्याण डॉ अशोक शरण द्वारा किया गया. अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा रक्तदान एक महादान है. हम सभी को इस पुण्य कार्य में सहयोग करना चाहिए, साथ ही दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करना चाहिए.
इस अवसर पर अधिष्ठाता, छात्र कल्याण एवं एनएसएस के अध्यक्ष डॉ भास्कर कर्ण ने कहा रक्तदान एक महान कार्य है, यह न केवल किसी की जान बचाता है, बल्कि मानवता की सबसे बड़ी सेवा भी है.
कार्यक्रम समन्वयक डॉ ओपी पांडेय ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा रक्तदान मानवता का अनमोल उपहार है, रक्तदान कर के किसी के अमूल्य जीवन को बचाया जा सकता है.
इस कार्यक्रम में डॉ प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ संजीत कुमार, डॉ संजीव तिवारी, डॉ अभिजीत नाग, डॉ परितोष मेहता, डॉ अमित तिवारी और डॉ अमित शरण सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
रक्तदान शिविर की सफलता में छात्र प्रमुख रितेश, विशेष, पृथ्वीराज, तन्मय, पुरुषोत्तम, श्रुति, सेजल, दिप्तांशु तथा अन्य स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान रहा.
बीआईटी मेसरा की एनएसएस इकाई ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक और जनहितकारी कार्यों का आयोजन किया जाता रहेगा ताकि युवा वर्ग में समाज सेवा की भावना को प्रोत्साहित किया जा सके.



Leave a Comment