Medininagar : पलामू डीसी समीरा एस ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में कृषि, गव्य, मत्स्य, उद्यान, सहकारिता, भू-संरक्षण व पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक की. उन्होंने सभी विभागों की योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की जानकरी ली और अधिकारियों को जारूरी दिशा-निर्देश दिए. खराब परफॉर्मेंस व काम में लापरवाही बरतने वाले अफसरों का वेतन रोकने की बात कही.
कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कृषक समूहों का गठन, बीज वितरण व किसान पाठशाला जैसी योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. वहीं, असंतोषजनक कार्य करने वाले प्रखंड कृषि पदाधिकारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया. उद्यान विभाग की समीक्षा में केला, सब्जी और फूल की खेती की स्थिति की जानकारी ली. बताया गया कि सभी योजनाओं की सूची अनुमोदित हो चुकी है और आपूर्तिकर्ताओं को आदेश जारी किए जा चुके हैं. डीसी ने अर्बन फार्मिंग के तहत समाहरणालय परिसर में गार्डेनिंग कराने का निर्देस दिया.
मत्स्य विभाग की समीक्षा में भौतिक लक्ष्य और उपलब्धि की विस्तृत समीक्षा की गई. बताया गया कि मत्स्य बीज उत्पादकों को 9300 स्पॉन के लक्ष्य के विरुद्ध 6240 का वितरण किया गया है. वहीं, 370 मत्स्य पालकों में से 313 को फीड और उतनी ही संख्या में जाल आपूर्ति की जा चुकी है. डीसी ने मत्स्य प्रसार प्रशिक्षण, समेकित मत्स्य पालन, फीड बेस्ड फिशरीज और केज कल्चर पर जोर दिया. साथ ही वेद व्यास आवास योजना के तहत गरीब मछुआरों को शीघ्र आवास उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
गव्य विकास की समीक्षा में कामधेनु डेयरी फार्मिंग, प्रगतिशील डेयरी कृषक सहायता, पशु आहार व चरागाह विकास, प्रशिक्षण प्रसार और कौशल विकास कार्यक्रमों की जानकारी ली. कहा कि पैसा लेकर गाय की आपूर्ति नहीं करने वाले संवेदकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराएं. पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान डीसी ने टीकाकरण, बकरा विकास, बैकयार्ड कुक्कुट पालन, बत्तख चूजा वितरण, ब्रायलर कुक्कुट व सूकर विकास योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली. अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं का लाभ लक्ष्य के अनुरूप सभी पात्र लाभुकों तक पहुंचाएं. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, उद्यान पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, पशुपालन पदाधिकारी व मत्स्य विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment