Search

तीसरे एशियन यूथ गेम्स के लिए झारखंड के हिमांशु सिंह बहरीन रवाना हुए

  • भारत की टीम में शामिल होकर करेंगे ऊंची कूद में देश का प्रतिनिधित्व

Ranchi : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के एथलीट हिमांशु कुमार सिंह भारत की ओर से तीसरी एशियन यूथ गेम्स में हिस्सा लेंगे. यह प्रतियोगिता 23 से 26 अक्टूबर तक बहरीन नेशनल स्टेडियम में आयोजित हो रही है.

 

हिमांशु भारतीय टीम के साथ नई दिल्ली से बहरीन के लिए रवाना हो गए हैं. वह 24 अक्टूबर को ऊंची कूद (High Jump) स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

 

राज्य के खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक शेखर जमुआर, झारखंड एथलेटिक्स संघ के प्लानिंग कमेटी चेयरमैन डॉ मधुकांत पाठक, अध्यक्ष सीडी सिंह, सचिव एसके पांडे, जिला खेल पदाधिकारी (पूर्वी सिंहभूम) रूपा रानी तिर्की, एथलेटिक्स सचिव रविन्द्र मुर्मू, प्रभाकर वर्मा, कोच विनोद सिंह, योगेश यादव, आशु भाटिया और प्रभात रंजन तिवारी ने हिमांशु को शुभकामनाएं दीं और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp