Ranchi : बिहार विधानसभा चुनाव में सीट नहीं मिलने से नाराज झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) को लेकर आजसू पार्टी ने तीखा हमला बोला है. आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने झामुमो को उसकी 'औकात' बता दी है.
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने झारखंड सरकार में मंत्री संजय यादव के पुत्र को बिहार से टिकट दे दिया लेकिन झामुमो को एक भी सीट लायक नहीं समझा.
प्रवीण प्रभाकर ने झामुमो को नसीहत देते हुए कहा कि अगर उसमें जरा भी स्वाभिमान बचा है तो उसे तत्काल राजद और कांग्रेस जैसे झारखंड विरोधी दलों से नाता तोड़ लेना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि बिहार चुनाव के कूचे से बेआबरू होकर निकलने के बाद भी अगर झामुमो में नैतिक साहस बचा है तो उसे कांग्रेस–राजद के मंत्रियों को सरकार से बाहर कर देना चाहिए. तभी झारखंड की जनता और शिबू सोरेन जी की गरिमा की रक्षा हो पाएगी.
आजसू नेता ने झामुमो और महागठबंधन के रिश्तों को अवसरवादी करार देते हुए कहा कि यह गठबंधन स्वाभाविक नहीं बल्कि सत्ता-लोभ से प्रेरित है. राजद और कांग्रेस हमेशा झारखंड विरोधी रुख अपनाते रहे हैं. उन्होंने याद दिलाया कि लालू प्रसाद यादव ने यहां तक कहा था कि 'झारखंड मेरी लाश पर बनेगा', इसके बावजूद झामुमो ने अपने एकमात्र विधायक को मंत्री बनाकर रखा.
प्रभाकर ने तंज कसते हुए कहा कि झामुमो नेता पिछले कई दिनों से उम्मीद लगाए बैठे थे कि बिहार चुनाव में उन्हें सीटें मिलेंगी. कई मंत्री और महासचिव तेजस्वी यादव के दरबार में हाजिरी तक लगा चुके थे लेकिन अंत में झामुमो को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया.
अब जब झामुमो के नेता, विशेषकर मंत्री सुदिव्य प्रसाद, कांग्रेस और राजद पर राजनीतिक धूर्तता का आरोप लगा रहे हैं तो उन्हें सिर्फ बयानबाजी नहीं करनी चाहिए बल्कि ठोस कदम उठाकर गठबंधन को सबक सिखाना चाहिए.
Leave a Comment