Search

झारखंड के प्रोबेशनल जेल अधीक्षकों ने चार राज्यों के सेंट्रल जेलों का किया दौरा

Ranchi : झारखंड के चार प्रोबेशनल जेल अधीक्षकों के एक दल ने हाल ही में देश के विभिन्न राज्यों की प्रमुख सेंट्रल जेलों का दौरा किया. इस दल में गोपाल चंद्र महतो, कौशिक कुमार, नील प्रवीण कुल्लू, और परमेश्वर भगत शामिल थे.

 

दौरे का उद्देश्य

इस दौरे का मुख्य उद्देश्य जेल प्रशासन के विविध मॉडलों का अवलोकन करना और जेल प्रबंधन, कैदियों के पुनर्वास कार्यक्रमों, सुरक्षा व्यवस्थाओं और प्रशासनिक नवाचारों में अपनाई जा रही सर्वोत्तम प्रथाओं की विस्तृत जानकारी जुटाना था. 

 

अधिकारियों ने इन सेंट्रल जेलों का किया दौरा : 

- चंचलगुडा सेंट्रल जेल, हैदराबाद.

- चेरलापल्ली सेंट्रल जेल, हैदराबाद.

- यरवदा सेंट्रल जेल, महाराष्ट्र.

- तिहाड़ सेंट्रल जेल, नई दिल्ली.

 

जेलों के दैनिक कामकाजों को करीब से देखा 

प्रोबेशनल अधीक्षकों ने दौरे के दौरान जेलों के दैनिक कामकाज को करीब से देखा, जिससे उन्हें कारागार सुधार की दिशा में विभिन्न राज्यों द्वारा किए जा रहे प्रयासों को समझने का मौका मिला.

 

उन्होंने विशेष रूप से कैदियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए चलाए जा रहे पुनर्वास और कौशल विकास कार्यक्रमों का गहनता से अध्ययन किया. इस भ्रमण से प्राप्त अनुभव और जानकारी को झारखंड की जेलों में लागू करने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp