Search

झारखंड की जन वितरण प्रणाली में बदलाव, 4G ई-पॉस मशीनें शुरू

Jamtara : झारखंड सरकार ने राज्य की जन वितरण प्रणाली (PDS) को आधुनिक और तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में अहम पहल की है. राज्य की सभी 25,428 PDS दुकानों पर अब 2G के स्थान पर 4G नेटवर्क से संचालित e-PoS मशीनें कार्य करेंगी. सरकार का कहना है कि इस बदलाव से राशन वितरण प्रक्रिया तेज, पारदर्शी और निर्बाध होगी.

 

जामताड़ा नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने 4G e-PoS मशीनों का औपचारिक शुभारंभ किया.

 

उन्होंने बताया कि पुरानी 2G तकनीक पर आधारित मशीनों में नेटवर्क की समस्या, धीमी गति और बार-बार तकनीकी खराबी के कारण लाभुकों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता था और कई बार राशन वितरण प्रभावित होता था.

 

मंत्री के अनुसार, नई 4G e-PoS मशीनों के माध्यम से नेटवर्क संबंधी दिक्कतें काफी हद तक कम होंगी. इससे फर्जीवाड़े पर नियंत्रण लगेगा, बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगी और लाभुकों को समय पर अनाज उपलब्ध कराया जा सकेगा. साथ ही पूरी व्यवस्था अधिक पारदर्शी बनेगी.

 

डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य सरकार PDS डीलरों के हितों को लेकर भी प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से डीलर कमीशन जारी नहीं होने के बावजूद राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से सभी 25,428 PDS डीलरों को दुर्गा पूजा के अवसर पर कमीशन का भुगतान किया था.

 

सरकार का दावा है कि 4G e-PoS मशीनों के लागू होने से झारखंड की जन वितरण प्रणाली की कार्यक्षमता में सुधार होगा और राज्य के लाखों लाभुकों को अधिक सुगम और भरोसेमंद सेवा मिलेगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp