Ranchi : तेलंगाना के वारंगल स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चल रही 5वीं इंडियन ओपन अंडर-23 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया.हजारीबाग के सदानंद कुमार ने 100 मीटर दौड़ में 10.56 सेकंड का समय लेकर रजत पदक जीता. वहीं बोकारो भाटिया अकादमी के पूर्व प्रशिक्षु रौशन कुमार ने 20 किलोमीटर रेस वॉक में 1 घंटा 28 मिनट 13 सेकंड का समय लेकर रजत पदक अपने नाम किया.
इस उपलब्धि पर झारखंड के खिलाड़ियों को राज्य के खेल मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक शेखर जमुआर, झारखंड एथलेटिक्स संघ के चेयरमैन डॉ. मधुकांत पाठक, अध्यक्ष सी.डी. सिंह, सचिव एस.के. पांडे सहित संघ के सभी पदाधिकारियों और कोचों ने बधाई दी.इन दो रजत पदकों के साथ झारखंड ने एक बार फिर एथलेटिक्स में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज की है
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment