Search

मारवाड़ी कॉलेज B.SC के छात्र पवन का चयन SAP में 15 लाख रुपये के पैकेज पर

Ranchi :  मारवाड़ी कॉलेज के B.Sc (Computer Science) के छात्र पवन प्रसाद साहू का चयन विश्वप्रसिद्ध मल्टीनेशनल कंपनी SAP (Systems, Applications & Products in Data Processing)  में सॉफ्टवेयर डेवलपर की भूमिका के लिए हुआ है. SAP अपने उच्च स्तरीय Enterprise Resource Management Tools के लिए जानी जाती है.

 

पवन को कंपनी द्वारा 4.2 लाख रुपये वार्षिक का प्रारंभिक स्टाइपेंड प्रदान किया गया है. इसके साथ ही उन्हें BITS Pilani से M.Tech की पढ़ाई का अवसर भी प्रदान किया गया है, जिसकी व्यवस्था SAP कंपनी स्वयं करेगी. M.Tech पूरा होने के बाद कंपनी में 15 लाख रुपये वार्षिक पैकेज की पेशकश की जाएगी.

 

चयन प्रक्रिया में कुल चार राउंड शामिल थे


पहला राउंड ऑनलाइन असेसमेंट टेस्ट था, जो 25 सितंबर को आयोजित किया गया था. इसमें लगभग 400 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 11 छात्रों ने यह राउंड क्वालिफाई किया. इसके बाद 10 अक्टूबर को टेक्निकल इंटरव्यू हुआ, जिसमें से 3 छात्रों ने क्वालिफाई किया.अंतिम चरण एच.आर. इंटरव्यू का था, जिसमें से केवल एक छात्र पवन प्रसाद साहू का चयन हुआ. इसका अंतिम परिणाम 16 अक्टूबर को घोषित किया गया.

 

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, प्लेसमेंट सेल के कन्वेनर शुभंकर आईएच, डीएसडब्ल्यू डॉ तरुण चक्रवर्ती, कोऑर्डिनेटर डॉ संतोष राजवार, असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती, डॉ राजू मांझी एवं अन्य शिक्षकों ने पवन को हार्दिक बधाई दी और उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

 

प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि पवन प्रसाद साहू की यह सफलता न केवल उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है, बल्कि यह इस बात का भी उदाहरण है कि यदि किसी छात्र के प्रोजेक्ट में नवाचार और समर्पण हो तो वह निश्चित रूप से बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकता है. कॉलेज ने हमेशा विद्यार्थियों के नवाचारपूर्ण प्रोजेक्ट्स को प्रोत्साहित किया है और पवन की यह उपलब्धि अन्य छात्रों को भी अपने विचारों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देगी.

 

बीएससी (कंप्यूटर साइंस) के कोऑर्डिनेटर डॉ संतोष राजवार ने कहा कि पवन की सफलता कॉलेज के लिए गर्व की बात है. उन्होंने यह साबित किया है कि यदि छात्र कॉलेज द्वारा उपलब्ध कराए गए संसाधनों, प्रशिक्षण और मार्गदर्शन का सही उपयोग करें, तो वे देश की शीर्ष कंपनियों तक पहुंच सकते हैं. यह उपलब्धि बाकी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है और यह दर्शाती है कि कठिन परिश्रम और आत्मविश्वास से कोई भी ऊंचाई हासिल की जा सकती है

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp