Lagatar Desk : जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. कठुआ जिले के लखनपुर में रावी नदी उफान पर है. ऐसे में रंजीत सागर बांध के सभी गेट खोल दिए गए हैं.
नदी का पानी किनारा तोड़ते हुए शहर में घुस गया है. रावी नदी के किनारे बने सीआरपीएफ 121 बटालियन के कार्यालय को नुकसान पहुंचा है. जवानों ने अपनी यूनिट को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर लिया है.
J-K: River Ravi floods Lakhanpur, CRPF office relocated amid damage
— ANI Digital (@ani_digital) August 27, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/jyCd3fgppy#RaviRiver #floods #Lakhanpur #CRPF pic.twitter.com/ITeJ0VYDmu
डोडा में चिनाब नदी उफान पर, तीन की मौत
भारी बारिश की वजह से डोडा जिले में चिनाब और नीरू नदियां भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. यहां तीन लोगों की जान चली गई है, जबकि कई घर बह गए हैं. लोगों को डोडा कम्युनिटी हॉल और अन्य सुरक्षित स्थानों पर शरण दी गई है. डिप्टी एसपी अजय आनंद ने बताया कि चिनाब नदी का जलस्तर पुल डोडा तक पहुंच गया है और बहाव बहुत तेज है.
बाढ़ की चेतावनी, स्कूल बंद, लोगों को सतर्क रहने की सलाह
कठुआ के डीसी राजेश शर्मा ने कहा कि पिछले 36 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. सभी नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. प्रशासन ने स्कूलों को बंद कर दिया है और लोगों से नदियों और जलाशयों के पास न जाने की अपील की है.
तवी नदी में उफान से सड़क टूटी
जम्मू में तवी नदी उफान पर है. चौथे तवी पुल के पास सड़क बह गई है, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है. डीआईजी जम्मू शिव कुमार शर्मा ने कहा कि लोग नदियों और नालों के पास न जाएं, प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.
लिद्दर नदी का जलस्तर बढ़ा, अनंतनाग में भी खतरा
अनंतनाग जिले की लिद्दर नदी भी खतरे के निशान पर पहुंच गई है. प्रशासन ने वहां भी निगरानी बढ़ा दी है.
कई ट्रेनें रद्द
भारी बारिश और चक्की नदी में बाढ़ की वजह से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गए हैं. पठानकोट से कंदरोरी तक रेलवे लाइन बंद है. 18 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं और 4 ट्रेनें बीच रास्ते में ही रोक दी गईं.
बचाव अभियान जारी
जम्मू के गादीगढ़ और अन्य इलाकों में भारतीय सेना और प्रशासन मिलकर बचाव अभियान चला रहे हैं. एसपी अजय शर्मा ने लोगों से अपील की है कि अपनी गाड़ियां सड़क किनारे न लगाएं, ताकि बचाव दल समय पर घटनास्थल तक पहुंच सके.
डोडा में बादल फटने से हालत बिगड़े
डोडा जिले में बादल फटने की खबर भी सामने आई है, जिससे हालात और बिगड़ गए हैं. डिप्टी कमिश्नर डोडा हरविंदर सिंह ने बताया कि सभी विभाग हाई अलर्ट पर हैं और राहत व बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है.
जम्मू में छह घंटे में 22 सेंटीमीटर बारिश
बता दें कि जम्मू में मंगलवार को सुबह 11:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मात्र छह घंटे में 22 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. इससे कई जगहों पर बाढ़ और जलभराव की स्थिति बन गई. कई पुल टूट गए. साथ ही बिजली और मोबाइल नेटवर्क भी ठप हो गया. हालांकि आधी रात के बाद बारिश की तीव्रता में थोड़ी कमी आई है.
अभी भी जारी है मौसम का कहर
जम्मू शहर समेत आरएसपुरा, सांबा, अखनूर, नगरोटा, कोट भलवाल, बिश्नाह, विजयपुर, पुरमंडल, कठुआ और ऊधमपुर में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. रियासी, रामबन, डोडा, बिलावर, कटरा, रामनगर, हीरानगर, गूल और बनिहाल जैसे इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment