Search

J&K : डोडा में खाई में गिरा टेंपो ट्रैवलर, 5 की मौत, 19 घायल

Jammu Kashmir :   जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां डोडा-बराथ रोड पर यात्रियों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर वाहन फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में 5 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि 19 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. कुछ घायलों की हालत नाज़ुक बनी हुई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. 

 

रेस्क्यू कर खाई में फंसे यात्रियों को निकाला गया बाहर  

जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के समय टेंपो ट्रैवलर वाहन पर 24 यात्री सवार थे. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है. जबकि 19 घायल बताये जा रहे हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचे और खाई में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला.  सभी घायलों को डोडा के सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) में भर्ती कराया गया है. घायलों में से 2 की हालत गंभीर है, जिसे बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल रेफर किया गया है.  

 

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जताई संवेदना

घटना पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि उन्होंने डोडा के डीसी हरविंदर सिंह से फोन पर बात की है और राहत कार्यों की जानकारी ली है. उन्होंने कहा कि घायलों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.

 

 

Follow us on WhatsApp