Search

झामुमो ने बाबूलाल मरांडी को दी सलाह, CM की दावोस व यूके यात्रा से लें सीख

Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पाण्डेय ने नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विदेश यात्रा पूरी तरह से स्वीकृत और सुविचारित है. उन्होंने उम्मीद जताई कि बाबूलाल मरांडी के पास व्हाट्सएप पर चलने वाले संदेशों से कहीं अधिक गंभीर जानकारी और समझ होगी.

 

विनोद पाण्डेय ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ऑक्सफोर्ड केवल किसी एक औपचारिक मुलाकात के लिए नहीं, बल्कि कई महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठित कार्यक्रमों तथा संवादों में भाग लेने जा रहे हैं.

 

यह यात्रा पूरी तैयारी और स्पष्ट उद्देश्य के साथ की जा रही है. मुख्यमंत्री सभी दृष्टिकोणों को सम्मान देने और संवाद की लोकतांत्रिक परंपरा के साथ भारत और झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

 

उन्होंने कहा कि झारखंड के लिए यह बड़ी उपलब्धि है कि दावोस की तैयारी मात्र छह सप्ताह में पूरी की गई और भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते के बाद यूके पहुंचने वाला झारखंड पहला राज्य बना. यह उपलब्धि केवल बयानबाजी से नहीं, बल्कि दूरदर्शी नेतृत्व और सक्षम शासन से संभव हुई है.

 

झामुमो महासचिव ने कहा कि यह राज्य के लिए गर्व की बात है कि मुख्यमंत्री को ऑल सोल्स कॉलेज और सेंट जॉन कॉलेज में आधिकारिक मान्यता मिली. सेंट जॉन कॉलेज वही संस्थान है जहां मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा ने शिक्षा प्राप्त की थी. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने ब्लावटनिक स्कूल ऑफ गवर्नमेंट में व्याख्यान भी दिया, जो विश्व के प्रमुख गवर्नेंस संस्थानों में से एक है.

 

विनोद पाण्डेय ने कहा कि झामुमो की ओर से बाबूलाल मरांडी और भाजपा को सलाह है कि वे आरोप लगाने से पहले मुख्यमंत्री की दावोस और यूके यात्रा के उद्देश्य, उपलब्धियों और महत्व को समझें. नकारात्मक राजनीति छोड़कर ग्लोबल मंच पर झारखंड के सम्मानजनक प्रतिनिधित्व पर ध्यान देना एक जिम्मेदार विपक्ष की पहचान है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp