Ranchi : रांची जिला प्रशासन ने आम लोगों की समस्याओं को जल्दी सुलझाने के लिए एक अच्छी पहल की है. उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंड और अंचल कार्यालयों में हर मंगलवार जनता दरबार लगाया जा रहा है.
इस जनता दरबार में ग्रामीण इलाकों के लोग और आम नागरिक सीधे अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्याएं बता रहे हैं. प्रशासन का प्रयास है कि लोगों को बार-बार दफ्तर के चक्कर न लगाने पड़ें और उनकी शिकायतों का जल्दी और पारदर्शी समाधान हो.

जनता दरबार में लोगों की कई तरह की शिकायतें सामने आ रही हैं, जैसे–
जमीन विवाद और दाखिल-खारिज से जुड़े मामले
जाति, आय, आवासीय और स्थानीय प्रमाण-पत्र बनवाने या सुधार की समस्याएं
वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशन से जुड़ी शिकायतें
मनरेगा, केसीसी, कृषि ऋण माफी और अन्य योजनाओं का भुगतान
अन्य राजस्व और प्रशासनिक दिक्कतें
कई मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया जा रहा है. जो मामले जटिल हैं, उन्हें संबंधित विभाग को भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
अधिकारियों को सख्त निर्देश
उपायुक्त श्री भजन्त्री ने सभी अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे जनता दरबार के दौरान खुद उपस्थित रहें, ताकि लोगों की समस्याएं समय पर सुलझ सकें.
विभिन्न अंचलों में हुआ काम
जनता दरबार के जरिए अलग-अलग अंचलों में बड़ी संख्या में आवेदन निपटाए गए. राहे, अनगड़ा, खलारी, सिल्ली, नगड़ी, बेड़ो, चान्हो और बुढ़मू अंचलों में सैकड़ों प्रमाण-पत्र, दाखिल-खारिज और अन्य मामलों का निष्पादन किया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment