Ranchi : झामुमो विधायक हेमलाल मुर्मू ने कहा है कि सूर्या हांसदा पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह एक शॉर्प शूटर भी था. हेमलाल सोमवार की शाम पार्टी के केंद्रीय कैंप कार्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि सूर्या का संथाल परगना में आतंक था. उसके अपराधिक रिकॉर्ड रहने के बावजूद उसे कई पॉलिटिकल पार्टी ने टिकट दिया. लोबिन हेंब्रम भी उसके क्षेत्र में जाने कतराते थे.
बाबूलाल मरांडी ने सूर्या को दिया था टिकट
हेमलाल ने नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी पर भी आरोप लगाया कि पहले बाबूलाल मरांडी ने उसे झारखंड विकास मोरचा का टिकट दिया था. इसके बाद भाजपा ने टिकट दिया. जब किसी ने टिकट नहीं दिया तो जेएलकेएम के जयराम महतो ने उसे टिकट दिया.
सूर्या हांसदा एक अपराधी था
हेमलाल ने कहा कि सूर्या हांसदा एक अपराधी था. उसे लोग अपराधी के रूप में ही जानते थे. आगे भी ऐसे ही जानेंगे. भाजपा इस प्रकरण को आदिवासी कार्ड के रूप में खेल रही है. हेमलाल ने सूर्या हांसदा के खिलाफ अपराधिक मामलों की भी जानकारी साझा की.
Leave a Comment