Search

झामुमो का भाजपा पर वार, कहा - संगठन पूरी तरह अस्त-व्यस्त

Ranchi :  झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य डॉ. तनुज खत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का संगठन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है. दिसंबर 2024 से संगठनात्मक चुनाव लटका पड़ा है, लेकिन सात महीने बाद भी 517 प्रखंड अध्यक्ष नहीं बने है. पार्टी पूरी तरह से नेतृत्वविहीन हो चुकी है.

 

 

प्रदर्शन का ऐलान करना सिर्फ राजनीतिक नौटंकी

डॉ. तनुज खत्री ने कहा कि भाजपा का प्रखंडों में प्रदर्शन करने का ऐलान करना सिर्फ राजनीतिक नौटंकी है. उन्होंने कहा कि जिन प्रखंडों में अध्यक्ष तक नहीं हैं, वहां प्रदर्शन कैसे और कौन करेगा? यह सब सिर्फ अंदरूनी अव्यवस्था को ढंकने और जनता को भ्रमित करने का खेल है.

 

नेतृत्व का संकट

डॉ. तनुज खत्री ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को एक साथ नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया है, जो साफ संकेत है कि भाजपा के पास कोई दूसरा भरोसेमंद चेहरा या नेतृत्व नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी इन्हीं कारणों से अभी तक नहीं बन पाया है.

 

जनता की अनदेखी

डॉ. तनुज खत्री ने कहा कि भाजपा की राजनीति अब मुद्दों पर नहीं, विरोध के नाम पर शोर मचाने में सिमट गई है. भाजपा को न जनता की परवाह है, न राज्य के विकास की चिंता. हेमंत सोरेन के नेतृत्व के सामने भाजपा के पास कोई मजबूत चेहरा नहीं है, यही कारण है कि झारखंड की जनता ने लगातार दो बार भाजपा को पूरी तरह सत्ता से बाहर रखा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp