Ranchi: प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राफिया नाज ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने एक बार फिर पूरे देश को झकझोर दिया है. यह सिर्फ एक आपराधिक घटना नहीं है, इस घटना ने बंगाल की धरती को बेटियों के लिए असुरक्षित बना दिया है. इसपर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का यह कहना कि 'बेटियों को रात में बाहर नहीं निकलना चाहिए' अत्यंत शर्मनाक और गैर-जिम्मेदाराना है.
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो का दिया हवाला
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, झारखंड में दुष्कर्म और दुष्कर्म के प्रयास के 1,521 और छेड़छाड़ व महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने के 2,217 मामले दर्ज हुए. वहीं विवाहित महिलाओं के उत्पीड़न (दहेज उत्पीड़न) के भी 4,815 मामले सामने आए हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि झारखंड की गठबंधन सरकार में भी बहनें और बेटियां कितनी असुरक्षित हैं.
उन्होंने झारखंड की गठबंधन सरकार से भी पूछा है कि झारखंड महिला आयोग का पुनर्गठन कब होगा. राज्य में महिलाओं के खिलाफ़ बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए कौन से ठोस कदम उठाएं जाएंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment