Search

घाटशिला में झामुमो ने विकास नहीं किया, जनता को ठगा : लंबोदर महतो

Ghatshila : आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव डॉ लंबोदर महतो ने झामुमो पर तीखा प्रहार किया. कहा कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में विकास नाम की कोई चीज़ नहीं दिखती. उन्होंने आरोप लगाया कि झामुमो ने आदिवासी–मूलवासी समाज के साथ विश्वासघात किया है और जनता को सिर्फ़ खोखले वादे दिए हैं.

 


डॉ महतो ने कहा कि क्षेत्र में सड़क, पानी और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. उन्होंने दावा किया कि अब जनता बदलाव के मूड में है और एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को भारी समर्थन मिल रहा है.

 


लंबोदर महतो ने मंगलवार को ढालभूमगढ़ और मुसाबनी प्रखंड के कई गांवों जिनमें माटीगोड़ा और बांसकटिया में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने ग्रामीणों से कहा झामुमो ने वर्षों तक केवल वादों की गठरी दी, लेकिन विकास का एक भी काम जमीन पर नहीं दिखता. अब घाटशिला की जनता परिवर्तन के लिए तैयार है.

 

पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस और हरेलाल महतो ने भी किया प्रचार अभियान


आजसू पार्टी के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस और केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने भी घाटशिला विधानसभा के कालाचिति पंचायत में प्रचार अभियान चलाया. सहिस ने एनडीए प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में समर्थन की अपील करते हुए कहा कि घाटशिला का विकास तभी संभव है, जब क्षेत्र में ईमानदार नेतृत्व आए.उन्होंने बांसगढ़ा और माझीटोला में ग्रामीणों के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याएं सुनीं और पार्टी की नीतियों की जानकारी दी.

 

इस अवसर पर सत्यनारायण महतो, राजेश महतो, राजू कर्मकार, सुखलाल हेंब्रम, प्रमुख रामदेव हेंब्रम, मुखिया राकेश मुर्मू, बनबिहारी महतो, ओमियो महतो, मानु महतो और संतोष महतो समेत कई आज़सू कार्यकर्ता उपस्थित थे

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp