Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा रांची जिला समिति के कार्यकर्ताओं ने भोलेनाथ की तीसरी सोमवारी पर विशेष पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही साथ श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया. यह आयोजन दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की कामना के लिए किया गया.
इसके बाद झामुमो के कार्यकर्ताओं द्वारा भक्तों के बीच केला, सेव और अन्य प्रसाद वितरित किये गए. इस सेवा कार्य में दीपक कुमार झा, अश्विनि शर्मा, पवन जेडिया, विक्की यादव, अंकिता वर्मा और आशुतोष वर्मा समेत करीब 25 कार्यकर्ता शामिल रहे.
पहाड़ी मंदिर विकास समिति ने तीसरी सोमवारी को संध्या में बाबा भोलेनाथ की आरती उतारी गई. बाबा भोलेनाथ को श्रंगार किया गया. रंग बिरंगे फूल-माला बाबा भोलेनाथ और नागदेवता को अर्पित की गई. पुजारियो और श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव, बोलबम का नारे भी लगाए.
इससे मंदिर परिसर भक्ति भाव में डूब गया. श्रद्धालू भगवा रंग वस्त्र पहने हुए थे. माथे पर तिलक लगाए दिखे. आरती की थाली लिए शिवभक्तों ने बाबा भोलेनाथ के जयकारे लगाए. भोलेनाथ को भोग चढ़ाए गए. दिन भर उपवास किए श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.
Leave a Comment