Search

झामुमो को मिला जनसमर्थन, लातेहार जिले से बड़ी संख्या में लोगों ने ली सदस्यता

Ranchi: रांची के हरमू स्थित झामुमो केंद्रीय कार्यालय कैंप में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए लातेहार जिला के आम आदमी पार्टी और भाजपा के सैकड़ों सदस्यों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. सदस्यता कार्यक्रम पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय के समक्ष संपन्न हुआ.

 

इस अवसर पर विनोद कुमार पांडेय ने सभी नए सदस्यों को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर झामुमो की सदस्यता दिलाई और उनका स्वागत किया. उन्होंने पार्टी की नीति और सिद्धांतों से अवगत कराते हुए संगठन को मजबूत करने तथा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया.

 

कार्यक्रम झामुमो लातेहार जिलाध्यक्ष मोतीलाल नाथ सहदेव के नेतृत्व में तथा जिला सचिव बुदेश्वर उरांव की उपस्थिति में आयोजित किया गया.

 

सदस्यता लेने वालों में प्रमुख रूप से आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सौरव श्रीवास्तव, अश्विनी मिश्रा, रोहित अग्रवाल उर्फ जोनी, करण कुमार, दुर्गा कुमारी, बुधन गंझू, कमलेश उरांव, लीलामणि देवी, अनुरोध कुजूर, अशोक भुइंया, बल्कु मुंडा, नीलम देवी, रिंकी देवी, सुशीला देवी, सुजीत सिंह, डॉ शम्स रजा, डॉ संशोष राणा, मनीष गुप्ता, चांद खान, मुबारक अंसारी, प्रशांत सिंह, सौरव साहू, रोशन गुप्ता, देव ओझा, प्रमोद गिरि, रोशन कुमार, अभिषेक सिंह, कृपाचार्य सिंह, अनीता देवी, संगीता देवी, मनोहर भगत, सुशीला टोपनो, आश्रम यादव, दुर्गा सिंह, नागेशर गंझू सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे.

 

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नेताओं ने विश्वास जताया कि बड़ी संख्या में लोगों के झामुमो से जुड़ने से संगठन को नई मजबूती मिलेगी और पार्टी राज्य में विकास और जनकल्याण के संकल्प को और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाएगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp