Ranchi : युवा राष्ट्रीय जनता दल (युवा राजद), झारखंड प्रदेश के नेताओं ने युवाओं और छात्रों से जुड़े मुद्दों को लेकर राज्यपाल से मुलाकात की. यह मुलाकात प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार यादव के नेतृत्व में हुई. प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा, रोजगार और प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी परेशानियों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.
युवा राजद ने बताया कि राज्य के कई युवा आर्थिक परेशानी की वजह से पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग नहीं ले पा रहे हैं. खासकर ग्रामीण और गरीब परिवारों के छात्रों को सबसे ज्यादा दिक्कतें हो रही हैं.
प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को रेल और बस यात्रा में किराया माफी या विशेष छूट दी जाए, ताकि पैसे की कमी परीक्षा देने में बाधा न बने.
छात्रवृत्ति मिलने में हो रही देरी पर भी चिंता जताई गई. नेताओं ने कहा कि कई छात्र छात्रवृत्ति के भरोसे पढ़ाई करते हैं, लेकिन समय पर राशि नहीं मिलने से उनकी पढ़ाई और कोचिंग प्रभावित होती है. इसके लिए छात्रवृत्ति व्यवस्था को पूरी तरह ऑनलाइन और समय पर भुगतान वाली बनाने की मांग की गई.
कॉलेजों में वसूले जा रहे अतिरिक्त शुल्क का मुद्दा भी उठाया गया. युवा राजद ने कहा कि स्पोर्ट्स, वाई-फाई और सांस्कृतिक गतिविधियों के नाम पर लिए जा रहे शुल्क को अनिवार्य नहीं, बल्कि वैकल्पिक किया जाना चाहिए.
DSPMU विश्वविद्यालय, रांची में बढ़ाई गई फीस को भी वापस लेने की मांग रखी गई. संगठन का कहना है कि बढ़ी हुई फीस गरीब छात्रों के लिए बोझ बन रही है.
इसके अलावा सेना भर्ती प्रक्रिया को हर जिला मुख्यालय में कराने की मांग की गई, ताकि ग्रामीण इलाकों के युवाओं को भर्ती में भाग लेने में परेशानी न हो. राज्यपाल ने सभी बातों को ध्यान से सुना और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश देने का भरोसा दिया.
इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में रंजन कुमार यादव, शौकत अंसारी, क्षितिज मिश्रा और आनंद यादव शामिल थे. युवा राजद ने कहा कि जब तक युवाओं और छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment