Ranchi: झामुमो ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा राज्य सरकार पर लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. झामुमो प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा नेताओं की सत्ता से बाहर होने के बाद झूठ और दुष्प्रचार करने की आदत हो गई है.
रघुवर दास से सवाल पूछा कि उनके मुख्यमंत्री रहते हुए पेसा कानून लागू करने की दिशा में ठोस कदम क्यों नहीं उठाए गए? उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के दौरान आदिवासी समाज को उनके अधिकारों से वंचित रखा गया.
भाजपा शासन में खनिज संसाधनों की हुई लूट
पांडेय ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के दौरान खनिज संसाधनों की खुली लूट हुई और कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए ग्राम सभाओं को दरकिनार किया गया.
उन्होंने रघुवर दास से पूछा कि उनके कार्यकाल में कितने ग्राम सभाओं से राय लेकर खनन पट्टे दिए गए? पांडेय ने भाजपा को सलाह दी कि उन्हें अपनी नीति-रीति में बदलाव करने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को समझना चाहिए कि झारखंड की जनता अब भ्रमित होने वाली नहीं है और आदिवासी, दलित और पिछड़े समाज ने देखा है कि किस तरह भाजपा सरकार ने उनके अधिकारों को दबाने का काम किया.
झामुमो सरकार की प्रतिबद्धता
विनोद पांडेय ने कहा कि हेमंत सरकार ने पेसा नियमावली पर गंभीरता से काम किया है और विभिन्न विभागों से सुझाव लेकर इसे अंतिम रूप देने की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है.
Leave a Comment