Search

देवघर से जुड़ेगा तारापीठ, डबल होगी भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट रेलवे लाइन

Ranchi : अब देवघर से पश्चिम बंगाल का तारापीठ जुड़ जाएगा. केंद्र सरकार ने इसके लिए 3,169 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है. इससे भागलपुर-दुमका-रामपुरहाट सिंगल रेलवे लाइन को डबल लाइन में बदला जाएगा, जिससे बाबा बैद्यनाथ धाम (देवघर) को पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट स्थित शक्तिपीठ से जोड़ा जा सकेगा.

 

क्या है प्रोजेक्ट की खासियत

•           रेलवे लाइन का दोहरीकरण: 177 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन को डबल करने की परियोजना पर 3,169 करोड़ रुपए खर्च होंगे.

•           पर्यटन को बढ़ावा: इस परियोजना के पूरा होने से देवघर और तारापीठ समेत कई जगह रेल से जुड़ जाएंगे, जिससे देश के अन्य हिस्सों के श्रद्धालुओं और पर्यटकों को इन पर्यटन स्थलों पर आने में आसानी होगी.

•           स्थानीय लोगों को फायदा: इस परियोजना से करीब 441 गांवों और 28.72 लाख आबादी को फायदा होगा, खासकर बांका, गोड्डा और दुमका जिले के लोगों को.

•           रेलवे के इन्फ्रास्ट्रक्चर में बढ़ोतरी: इस परियोजना से रेलवे के इन्फ्रास्ट्रक्चर में बढ़ोतरी होगी और इस रूट पर ट्रेनों में होने वाली भीड़ में कमी आएगी.

•           आर्थिक विकास: इस परियोजना से क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp