Ranchi : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. इसी कड़ी में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने भी अपनी दावेदारी पेश की है. बिहार से झामुमो के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य पटवारी हांसदा उर्फ बाबा ने पार्टी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर बिहार विधानसभा चुनाव में 14 सीटों पर चुनाव लड़ने का आग्रह किया है.
गठबंधन की संभावनाएं
झामुमो इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है. पार्टी ने अपनी सीटों की संख्या को लेकर राजद और कांग्रेस के साथ चर्चा शुरू कर दी है. यह देखना देखना दिलचस्प होगा कि झामुमो की दावेदारी को कितना समर्थन मिलता है और पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ पाएगी.
बिहार के इन सीटों पर की है दावेदारी
- धमदाहा
- कोढ़ा
- पूर्णिया सदर
- प्राणपुर
- मनिहारी
- बहादुरगंज
- रानीगंज
- पिरपैंती
- कटोरिया
- बांका
- चकाई
- तारापुर
- बिहारीगंज
- छातापुर
Leave a Comment