Ranchi: झारखंड में एसआईआर के विरोध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी,अन्य राजनीतिक तथा सामाजिक संगठनों की संयुक्त बैठक अल्बर्ट एक्का चौक में हुई. बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता यादव ने की.
बैठक में मुख्य रूप से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक, माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य सुखनाथ लोहरा, माले के सचिव मंडल सदस्य मोहन दत्ता, ऑल इंडिया मुस्लिम समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल्ला अजहर कासमी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के आजम खान, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रजी अहमद खान, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य पीके पांडे, खेत मजदूर यूनियन के सचिव इम्तियाज खान, जिला सचिव अजय कुमार सिंह, संतोष कुमार रजक, एटीके के सचिव अशोक यादव सहित कई नेता उपस्थित थे.
बैठक में नेताओं ने कहा कि एसआईआर के बहाने केंद्र सरकार गरीबों, शोषितों, दलितों, आदिवासियों, महिलाओं और प्रवासी मजदूरों की नागरिकता छीनने का प्रयास कर रही है. झारखंड के वंचित समाज के लोग पहले ही उजड़ चुके हैं और उनकी जमीन और मकान छीने जा चुके हैं. नेताओं ने यह स्पष्ट किया कि राज्य में एसआईआर लागू नहीं होने दिया जाएगा.
सर्वसम्मति से तय किया गया कि झारखंड सरकार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर चुनाव आयोग को स्पष्ट करे कि झारखंड में एसआईआर लागू नहीं किया जाएगा. बैठक में यह भी कहा गया कि केरल सरकार ने इसी तरह का कदम उठाया है.
नेताओं ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी धर्मनिरपेक्ष दलों और सामाजिक संगठनों के लोग एकजुट होकर भाजपा की साजिश को नाकाम करें. अगली बैठक 15 अक्टूबर को रांची में आयोजित की जाएगी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि झारखंड में वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे के साथ व्यापक आंदोलन चलाया जाएगा.
बैठक में नागेंद्र चौधरी, इरशाद हुसैन, परवेज अहमद, इलियास अंसारी, मोहम्मद अली अंसारी, इम्तियाज अहमद खान, किरण कुमारी, समाजवादी पार्टी की आरती कुमारी, राजेंद्र गोप, सुशील कालिंदी सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment