Search

अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड के खिलाफ चीन, म्यांमार और थाईलैंड का संयुक्त अभियान,  494 इमारतें ध्वस्त

Naypyidaw : चीन, म्यांमार और थाईलैंड की एजेंसियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई किये जाने की खबर है.


म्यांमार के म्यावद्दी क्षेत्र में जुआ और ऑनलाइन धोखाधड़ी के खिलाफ चलाये गये अभियान में म्यांमार के केके पार्क स्थित लगभग 494 इमारतें(अड्डे) गिरा दी गयी है.  इस क्रम में याताई न्यू सिटी में फ्रॉड फैलाने वाले इलाका साफ कर दिये जाने की सूचना है.  


जानकारों का कहना है कि भारत के झारखंड में स्थित साइबर ठगी के लिए बदनाम जामताड़ा की तरह ही म्यांमार का यह इलाका भी बदनाम था. यहां से टेलीकॉम फ्रॉड और ऑनलाइन जुए का संचालन किया जा रहा था.

    
तीनों देशों चीन, म्यांमार और थाईलैंड द्वारा चलाये गये संयुक्त अभियान के दौरान 952 संदिग्ध चीनी नागरिकों को गिरफ्तार कर चीन डिपोर्ट कर दिया गया.


इसकी पुष्टि चीन के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय के आपराधिक जांच ब्यूरो ने वीचैट अकाउंट में की है. आरोप है कि ये लोग लंबे समय से चीनी नागरिकों को ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार बना रहे थे.  


चीन के पब्लिक सिक्योरिटी विभाग की विशेष टास्क फोर्स ने म्यांमार और थाईलैंड की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर म्यावद्दी में छापेमारी की थी.   


खबरों के अनुसार 15 दिसंबर को तीनों देशों की पुलिस ने केके पार्क, याताई न्यू सिटी और अन्य बड़े जुआ-धोखाधड़ी वाले इलाकों का जायजा लिया.  इस क्रम में  16 से 19 दिसंबर के बीच बड़ी कार्रवाई की गयी,  494  इमारतों को ध्वस्त कर दिया गया.   

 
अहम बात यह है कि तीनों देशों के संयुक्त प्रयासों से इस साल म्यावद्दी इलाके से ऑनलाइन जुआ और टेलीकॉम धोखाधड़ी में शामिल 7,600 से अधिक चीनी नागरिकों को वापस चीन लाया गया है.   

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp