Ramgarh : केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव बृजनंदन प्रसाद ने शनिवार को रामगढ़ जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने समाहरणालय सभाकक्ष में रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज, डीडीसी आशीष अग्रवाल समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. जिला कल्याण पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर चौधरी ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से पीएम जनमन, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान व आदी कर्मयोगी अभियान के तहत जिले में हो रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी.
संयुक्त सचिव ने एसटी व आदिम जनजाति के लाभुकों को आवास योजना, जल जीवन मिशन, विद्युत आपूर्ति आदि को मिल रहे लाभ की जानकारी ली. शत प्रतिशत लाभुकों को योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया. उन्होंने समाज के लोगों को सामुदायिक व व्यक्तिगत वन पट्टा का लाभ देने को कहा. बैठक में गोपनीय प्रभारी रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ स्वराज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment