सांसद ढुल्लू महतो व चंद्रप्रकाश ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Dhanbad : धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का फुलवारटांड़ रेलवे स्टेशन पर शनिवार से ठहराव फिर शुरू हो गया है. कोरोना काल के बाद से इस स्टेशन पर धनबाद-रांची इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव बंद था. गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी और धनबाद सांसद ढुलू महतो ने संयुक्त रूप से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर स्टेशन परिसर में एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें दोनों सांसदों ने ट्रेन के लोको पायलट को पुष्पगुच्छ भेंट किया और मिठाई खिलाकर बधाई दी.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि व नागरिक मौजूद रहे. ट्रेन का ठहराव पुनः शुरू होने से क्षेत्र में खुशी की लहर है. लोगों ने रेल मंत्रालय और सांसदों के प्रति आभार जताया. सांसदों ने कहा कि यह जनता की पुरानी मांग थी. उन्होंने कहा कि फुलवारटांड़ में धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस के साथ-साथ रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस व रांची-गोड्डा एक्सप्रेस का भी ठहराव शुरू हो गया है. यह व्यवस्था शनिवार से प्रभावी हो गई है. उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में अन्य ट्रेनों के ठहराव के लिए भी प्रयास जारी रहेगा. ताकि यहां की रेल कनेक्टिविटी और मजबूत हो सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment