Ranchi : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर विभागों और अंगीभूत महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक नियुक्ति से जुड़ी एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है.
Zoology विषय के लिए 1 जुलाई 2025 को आयोजित अभिलेख सत्यापन में आवश्यक संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हो पाए थे. इसे देखते हुए आयोग ने अब 2 फरवरी 2026 को पुनः अभिलेख सत्यापन आयोजित करने का निर्णय लिया है.
इस पुनः आयोजित अभिलेख सत्यापन में पूर्व में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों के साथ-साथ मेधा क्रम के अनुसार, अनारक्षित श्रेणी के कुछ अन्य अभ्यर्थियों को भी बुलाया जा रहा है. अभिलेख सत्यापन में आमंत्रित अभ्यर्थियों की सूची एवं आवश्यक निर्देश आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर उपलब्ध करा दी गई है.
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि पूर्व एवं वर्तमान अभिलेख सत्यापन में उपस्थित अभ्यर्थियों में से विज्ञापन की कंडिका 6(iv) के आलोक में कोटिवार रिक्त पदों के तीन गुना अभ्यर्थियों के लिए आगे चलकर साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा, जिसकी सूचना अलग से दी जाएगी.JPSC ने सभी संबंधित अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे समय पर उपस्थित होकर अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment