Ranchi : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और साक्षात्कारों का संभावित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है.

आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी इस कैलेंडर के अनुसार जनवरी 2026 से जून 2026 तक अलग-अलग विभागों की भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.
जारी कार्यक्रम के मुताबिक चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर, डिप्टी कलेक्टर, असिस्टेंट प्रोफेसर, फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर, फूड सेफ्टी ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर, इंस्पेक्टर ऑफ फैक्ट्री, बॉयलर इंस्पेक्टर सहित कई पदों की लिखित परीक्षा, मुख्य परीक्षा, पीटी परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू की तिथियां तय की गई हैं.
संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा (JPSC) के तहत प्रारंभिक परीक्षा मार्च 2026 में, मुख्य परीक्षा मई 2026 में तथा साक्षात्कार जून 2026 में आयोजित किए जाएंगे. वहीं, झारखंड पात्रता परीक्षा (JET) 2024 का आयोजन 29 मार्च 2026 को प्रस्तावित है.
आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह कैलेंडर संभावित (Tentative) है और परिस्थितियों के अनुसार तिथियों में बदलाव किया जा सकता है. अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे नियमित रूप से JPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment