Ranchi : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा–2025 की परीक्षा तिथि जारी करदी है. इस परीक्षा के प्रथम एवं द्वितीय पत्र की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 15 जनवरी 2026 से आयोजित की जाएगी.
यह परीक्षा रांची जिला स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी. आयोग ने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा की तिथि एवं परीक्षा केंद्र से संबंधित जानकारी SMS और ई-मेल के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी.
वहीं, परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी 12 जनवरी 2026 से अपना प्रवेश पत्र झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. आयोग ने सभी अभ्यर्थियों से समय पर प्रवेश पत्र डाउनलोड करने और परीक्षा से संबंधित निर्देशों का पालन करने की अपील की है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment