Ranchi : झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की मेजबानी में आज से खेल गांव स्थित टिकैत उमराव शूटिंग स्टेडियम (रेंज–3) में 69वीं राष्ट्रीय स्कूली तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक राम सूर्य मुंडा ने दीप प्रज्वलन कर किया.

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नवीन झा (सीईओ, जेएसएसपीएस, रांची), पुष्पा हस्सा, रीना कुमारी, श्रीकांत पुरवार, डॉ. राकेश कुमार, हरेंद्र सिंह, रवि शंकर एवं डॉ. कल्पना आर्य उपस्थित रहे. सभी अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव धीरसेन ए. सोरेंग द्वारा पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया.

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक राम सूर्य मुंडा ने कहा कि 69वीं राष्ट्रीय स्कूली तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड के लिए गौरव और जिम्मेदारी दोनों का विषय है.
तीरंदाजी केवल खेल नहीं, बल्कि यह एकाग्रता, धैर्य और लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने की कला सिखाती है. डिजिटल युग में यह खेल मानसिक संतुलन का मार्ग प्रशस्त करता है. उन्होंने कहा कि खेल और शिक्षा एक-दूसरे के पूरक हैं, और राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है.
वहीं, जेएसएसपीएस के सीईओ नवीन झा ने कहा कि आज के समय में खेल रोजगार, प्रतिष्ठा और भविष्य निर्माण का सशक्त माध्यम बन चुका है. खेल जीवन में अनुशासन और नेतृत्व क्षमता विकसित करता है.
आयोजन सचिव सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग ने कहा कि इस वर्ष झारखंड को पांच एसजीएफआई खेलों की मेजबानी मिली है, जो राज्य के लिए गर्व की बात है. यह आयोजन केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि बच्चों के सपनों को उड़ान देने का मंच है. तीरंदाजी का झारखंड से भावनात्मक और सांस्कृतिक संबंध रहा है और राज्य ने इस खेल में देश को कई अनमोल रत्न दिए हैं.
उद्घाटन समारोह की सांस्कृतिक शुरुआत, भव्य समापन
सेंट जेवियर स्कूल, लुपुंगुट्टु (चाईबासा) के छात्रों ने ब्रास बैंड की आकर्षक प्रस्तुति दी.
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय उच्च विद्यालय, कांके की छात्राओं ने पाइप बैंड से दर्शकों का मन मोह लिया.
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय उच्च विद्यालय, गोला (रामगढ़) की बालिकाओं ने प्रसिद्ध पाइका लोक नृत्य प्रस्तुत किया.
वहीं, राष्ट्रीय बाल रंग महोत्सव 2025 की विजेता टीम ने छऊ नृत्य की विभिन्न शैलियों के माध्यम से “महिषासुर मर्दिनी” की प्रस्तुति देकर आध्यात्मिक और सांस्कृतिक वातावरण बना दिया. कार्यक्रम का सफल मंच संचालन चंद्रदेव सिंह ने किया.
झारखंड ने जीता स्वर्ण और कांस्य पदक
69वीं राष्ट्रीय स्कूली तीरंदाजी प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-17 बालक एवं बालिका वर्ग (इंडियन राउंड) में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट निशानेबाजी का प्रदर्शन किया. पहले दिन झारखंड के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतकर राज्य को गौरवान्वित किया.
20 मीटर इंडियन राउंड – बालक वर्ग
स्वर्ण – चंद्र मोहन सोरेन (झारखंड)
रजत – हरसिल (केवीएस)
कांस्य – विक्रम राज (छत्तीसगढ़)
30 मीटर इंडियन राउंड – बालक वर्ग
स्वर्ण – रोहित कुमार मरांडी (ओडिशा)
रजत – तोरण यादव (छत्तीसगढ़)
कांस्य – प्रज्ञान गोगई (असम)
20 मीटर इंडियन राउंड – बालिका वर्ग
स्वर्ण – स्वरांजलि शंकर बनसुडे (महाराष्ट्र)
रजत – हिमानी बसु मंत्री (असम)
कांस्य – सोनी कुमारी (झारखंड)
30 मीटर इंडियन राउंड – बालिका वर्ग
स्वर्ण – हिमानी बसु मंत्री (असम)
रजत – स्वरांजलि शंकर बनसुडे (महाराष्ट्र)
कांस्य – स्वाती यादव (छत्तीसगढ़)
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment