Search

JPSC ने आगामी परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर किया जारी

Ranchi : झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने आगामी परीक्षाओं का संशोधित कलेंडर जारी कर दिया है, जिसमें विभिन्न परीक्षाओं की संभावित तिथियों दी गई हैं. आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि ये तिथियां अस्थाई हैं और आवश्यकता पड़ने पर इनमें बदलाव किया जा सकता है. जारी शेड्यूल के अनुसार, नवंबर 2025 से मार्च 2026 के बीच विभिन्न पदों के लिए प्रारंभिक व मुख्य परीक्षाएं, इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन आयोजित की जाएंगी.

 

उप निदेशक, अभियोजन

दस्तावेज सत्यापन : 27 नवंबर 2025

साक्षात्कार : 28 नवंबर 2025

 

निदेशक, दुग्ध विकास

दस्तावेज सत्यापन : 04 दिसंबर 2025

 साक्षात्कार :  05 दिसंबर 2025

 

सहायक लोक अभियोजक (बैकलॉग)

प्रारंभिक परीक्षा (पेपर I एवं II) : 13 दिसंबर 2025

 

सहायक लोक अभियोजक (नियमित)

प्रारंभिक परीक्षा (पेपर I एवं II) : 20 दिसंबर 2025

 

 6वीं लिमिटेड डिप्टी कलेक्टर परीक्षा

लिखित परीक्षा : 10 एवं 11 जनवरी 2026

 

फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर

मुख्य परीक्षा : 22, 23, 24 जनवरी 2026

 

सहायक वन संरक्षक

मुख्य परीक्षा : 06 से 09 फरवरी 2026 तक

 

प्रोजेक्ट मैनेजर एवं समकक्ष पद

लिखित परीक्षा : 21 एवं 22 फरवरी 2026

 

होम्योपैथिक डॉक्टर

 लिखित परीक्षा : 05, 06 और 07 मार्च 2026

 

महत्वपूर्ण सूचना

JPSC ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे आयोग की वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें, ताकि किसी भी परिवर्तन की जानकारी समय रहते मिल सके.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp