Ranchi: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय (JSSC-CGL) परीक्षा के कथित पेपर लीक मामले की जांच कर रही अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने एक और बड़ी गिरफ्तारी की है.
सूत्रों के अनुसार, वित्त विभाग के प्रशाखा पदाधिकारी संतोष मस्ताना को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में कथित तौर पर प्रश्न पत्र लीक होने और अभ्यर्थियों से धोखाधड़ी कर पैसे वसूलने का मामला सामने आया था.
इस संबंध में सीआईडी ने जांच शुरू की थी और एक के बाद एक कई गिरफ्तारियां हुई हैं, जिनमें पुलिसकर्मी और गिरोह के सरगना भी शामिल हैं. गिरफ्तार प्रशाखा पदाधिकारी संतोष मस्ताना पर इस पेपर लीक/धोखाधड़ी के रैकेट में शामिल होने के आरोप लगे हैं.
हालांकि, उनकी गिरफ्तारी की विस्तृत जानकारी और उन पर लगे सटीक आरोप अभी सीआईडी द्वारा औपचारिक रूप से साझा नहीं किए गए हैं. सीआईडी की जांच में पहले भी कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, जिनमें कुछ आरोपियों ने अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के बहाने पैसे वसूले.
इस मामले में अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें इंडियन रिजर्व बटालियन के जवान और गिरोह के मास्टरमाइंड भी शामिल हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड उच्च न्यायालय ने परीक्षा के अंतिम परिणाम के प्रकाशन पर रोक लगा रखी है.



Leave a Comment